इंदौर. महालक्ष्मी नगर में रहने वाले एक सेवानिवृत सहायक वाणिज्यकर अधिकारी चोरी की वारदात हो गई। चोरों ने मेन गेट तोड़कर अंदर प्रवेश किया और फिर दो अलमारियों में रखे जेवर व नकदी ले गए। चोरों ने आगे रखी अलमारी को किचन में ले जाकर तोड़ा, ताकि पड़ोसियों को आवाज नहीं आए। आरोपियों के हुलिए सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं।
लसूड़िया पुलिस के अनुसार चोरी की वारदात रिटायर्ड अफसर हरिनारायण जैन के घर हुई है। जैन ने बताया कि वे 7 से 11 फरवरी तक शादी में शामिल होने अशोक नगर गए थे। लौटे तो चोरी का पता चला। जैन ने बताया कि उनके घर की दो अलमारियों में रखे जेवर सहित 1.5 लाख का माल गया है। सामने लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो देखा कि चोर घटना वाली रात 1.36 बजे घुसे और दो घंटे बाद वापस चले गए। उन्होंने घर में किसी ओर सामान को हाथ नहीं लगाया, इससे शंका है कि घर में फर्नीचर का काम करने आए या अन्य मजदूरों ने ही चोरी की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।