खजराना पुलिस ने बॉबी को कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने कनाड़िया पुलिस को 6 दिन के रिमांड पर सौंपा

भू-माफिया बॉबी छाबड़ा की रिमांड खत्म हाेने के बाद खजराना पुलिस ने शनिवार काे उसे कोर्ट में पेश किया। खजराना पुलिस के पेश करते ही कनाड़िया पुलिस ने तत्काल कोर्ट से बॉबी का 7 दिन की रिमांड मांग लिया। इस पर कोर्ट ने बॉबी को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। बॉबी कनाड़िया थाने के प्रकरणों में भी फरार चल रहा था। सरकारी कर्मचारी के साथ प्लाॅट की हेराफेरी के मामले में पुलिस उससे पूछताछ करेगी।



14 फरवरी को गिरफ्त में आने के बाद खजराना पुलिस को पहले पांच दिन का रिमांड मिला था। इसके बाद पूछताछ के लिए पुलिस ने फिर से रिमांड की मांग की थी। कोर्ट ने 22 फरवरी तक का रिमांड बढ़ा दिया था। उधर, कनाड़िया पुलिस भी बॉबी के रिमांड के लिए कोर्ट पहुंची थी। पुलिस ने कोर्ट में कहा बॉबी से संस्थाओं के कई और दस्तावेज जब्त किए जाना हैं, इसलिए रिमांड जरूरी है। बॉबी के वकील अमित त्रिपाठी ने पक्ष रखते हुए बताया कि पुलिस बॉबी से पात्र-अपात्र लोगों की जानकारी ले रही है, जबकि यह काम तो सहकारिता विभाग के अफसरों का है। वह तय करेंगे कि संस्था में पात्र और अपात्र कौन हैं।



14 फरवरी को आया था पुलिस गिरफ्त में
कुख्यात भू-माफिया बॉबी उर्फ रणवीर सिंह छाबड़ा को पुलिस ने 14 फरवरी को ओमेक्स सिटी के पास घेराबंदी कर उसे दबोचा था। बॉबी को इंदौर में बायपास पर एक जमीन के सौदे का झांसा देकर प्लानिंग के साथ क्राइम ब्रांच की टीम इंदौर लेकर आई थी। बॉबी पर थाना खजराना, कनाड़िया, रावजी बाजार, भंवरकुआं में केस दर्ज है। पुलिस ने उस पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।