- आरोपी अमित सोनी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया
- होटल माय होम से पकड़ाए संगीत वादकों के पक्ष में कलाकारों ने किया प्रदर्शन
इंदौर. मानव तस्करी समेत 33 मामलों में फरार इनामी जीतू सोनी का पुलिस अब तक नहीं लगा सकी है। उसकी तलाश में मुंबई और कोलकाता समेत चार स्थानों पर पुलिस सक्रिय है। वहीं, जीतू के बेटे अमित सोनी की रिमांड अवधि समाप्त होने पर सोमवार को पुलिस ने जिला कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने अमित की रिमांड अवधि 12 दिसंबर तक बढ़ा दी है। पेशी के बाद अमित ने मीडिया से कहा कि सच को दबाने के लिए उनके परिवार पर यह कार्रवाई की जा रही है। अमित ने कहा कि उनके पिता जीतू सोनी की जान को खतरा है। इधर, शांतिकुंज कॉलोनी में जीतू के अवैध बंगले को सोमवार को पुलिस-प्रशासन की टीम ने ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा, सोमवार को कलाकार एसोसिएशन ने माय होम में काम करने वाले कलाकारों को जेल भेजने का विरोध किया।
एसआईटी ने लिया 14 दिसंबर तक का समय
हनीट्रेप मामले में जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने जिला व सत्र न्यायालय में चालान पेश करने के लिए 14 दिसंबर तक का वक्त लिया है। इस मामले की प्रमुख आरोपी श्वेता विजय जैन की जमानत पर दायर रिविजन पर सोमवार को सुनवाई पूरी हो गई। कोर्ट मंगलवार को फैसला जारी करेगी। वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सुनवाई की जा रही है।
डांस के दौरान ड्रम, पियानो बजाने वालों को भी जेल भेजा
होटल माय होम से देह व्यापार में सहयोग करने के आरोप में गिरफ्तार 24 युवकों समेत 35 आरोपियों को जेल भेज दिया गया। ये 24 युवक वह हैं, जिन्होंने कोर्ट में खुद को कुछ महिलाओं का पति बताया था। बाकी 11 लोगों में होटल के बाउंसर, डांस के दौरान ड्रम, पियानो बजाने वाले, प्लेयर इंचार्ज, वेटर और अन्य कर्मचारी शामिल हैं। इनके परिजनों ने गिरफ्तारी का विरोध किया है। सोमवार को कलाकार एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि ड्रम, पियानो बजाने वाले सिर्फ होटल माय होम में दैनिक मजदूरी पर कार्य करते थे। होटल की गतिविधियों से उनका कोई लेना-देना नहीं था। इसलिए उन्हें रिहा किया जाना चाहिए। एसोसिएशन के अभिषेक गावड़े ने बताया कि इस संबंध में एसएसपी से भी चर्चा की गई है। कलाकारों का कहना है कि होटल माय हाेम से पकड़ाई गई 67 युवतियों पर पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया। जबकि वहां ड्रम-पियानो बजाने वाले 11 कलाकारों के खिलाफ मानव तस्करी का केस लगाकर जेल भेजा गया।
कुछ और अफसरों के तबादले संभव
सूत्रों से पता चला है कि जल्द ही एसपी और एएसपी रैंक के कुछ अफसरों के भी तबादले संभावित हैं। दअरसल, सीएम ने इंटेलिजेंस से रिपोर्ट तैयार करवाई है कि भूमाफियाओं या अपराधियों से कौन-कौन से अफसर जुड़े हैं। मंत्रालय सूत्रों का कहना है कि सरकार को जीतू की काॅल डिटेल मिली है, जिसमें कुछ वरिष्ठ आईएएस और कुछ आईपीएस अधिकारियों के नाम हैं।
मामले में डिब्बा कारोबार से जुड़े कई बड़े कारोबारियों पर भी पुलिस की नजर है। जीतू के अन्य धंधों की भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। बताते हैं जीतू का सराफा में डिब्बा कारोबार में भी बड़ा दखल था। इसके अलावा ब्याज पर भी उसने काफी पैसा चला रखा था। इन सबमें उसके भागीदार रहे लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।