देवास / महिला ने चाकू गर्दन पर रख कर कहा-घर ताेड़ा ताे जान दे दूंगी, रेलवे का अमला पीछे नहीं हटा, ताेड़ दिए झाेपड़े
देवास. उज्जैन राेड ओवरब्रिज के नीचे दाेनाें तरफ रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए 32 झाेपड़े हटा दिए गए। रेलवे की टीम ने पुलिस फाेर्स की उपस्थिति में कार्रवाई की। इस दाैरान झाेपड़े में रहने वाली एक महिला से चाकू गर्दन पर रख कर आत्महत्या की चेतावनी भी दी, लेकिन रेलवे टीम पीछे नहीं हटी और झाेपड़े…